advertisement
2016 बड़ा ही रोमांचक साल रहा. न केवल देश के लिए जिसने साल खत्म होने के वक्त नोटबंदी का सामना किया बल्की बॉलीवुड के लिए भी. साल की शुरुआत में ही कई विवादित बयानों से ओपनिंग हुई. पेश है आप लोगों के लिए खास इस साल की बड़ी बॉलीवुड कंन्ट्रोवर्सिज.
अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स में आते ही देश में खलबली मच गई और मचे भी क्यों ना अमिताभ देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता हैं. उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह भी देखा जाता है. इंडियन एकसप्रेस ने ये खुलासा किया था लेकिन अमिताभ ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर टैक्स हैवेन में किसी कंपनी से ताल्लुक रखने से साफ इंकार कर दिया. अतुल्य भारत के ब्रैंड अंबेसडर को लेकर भी काफी शोर-शराबा मचा था.
पढ़े: पनामा में आया नाम और अतुल्य भारत वाला काम हो गया तमाम!
पनामा पेपर्स मामला: अमिताभ ने नकारी भाई से जहाज खरीदने की बात
पनामा पेपर लीक: अमिताभ ने कहा उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया
वो कहते हैं ना की इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता है. बस तो कुछ ऐसा ही हुआ कंगना और ऋतिक रौशन के साथ. कंगना और ऋतिक के ईमेल लीक हुए और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तूफान सा आ गया. दोनों के बीच की लड़ाई काफी लंबी चली और न चाहते हुए भी इनकी कहानी ने एक भद्दा मोड़ ले लिया. पापा राकेश रोशन भी इसमें लपेटे गए. पुलिस की जांच के बाद भी मामला खत्म नहीं हुआ और कंगना ने आखिरी कॉमेंट कर पूरे मामले को दफ्न कर दिया.
पढ़ें- रितिक पर कंगना का कमेंट- 43 साल के शख्स को कब तक बचाएंगे पापा
फोटो लीक: गजब है ऋतिक और कंगना का ये खेल!
अगर तुमने मुझे किस किया तो मैं बेहोश हो जाउंगी-ऋतिक, कंगना और ईमेल
ये जो विडियो आपने देखा कहीं ना कहीं सलमान और अरिजीत सिंह की लड़ाई में बहुत अहम भूमिका निभाता है. सलमान खान से अरिजीत सिंह ने एक अवार्ड फंक्शन में मजाक कर दिया. कह दिया कि आपने तो हमें सुला ही दिया. इसपर सलमान खान ने जवाब दिया कि अगर ऐसे गाने गाओगे तो नींद तो आएगी ही.
इस बात के बाद सलमान और अरिजीत सिंह की मुलाकात हुई और अरिजीत को लगा कि दोनों के बीच सारा मामला सही हो गया है. लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा जब अरिजीत सोशल मीडिया पर एक माफीनामा लेकर प्रकट हुए जिसमें ये बताया गया था कि सुल्तान फिल्म में उनका गाया गाना सलमान ने हटवा दिया.
सलमान इस पूरे विवाद पर कुछ नहीं बोले और कुछ दिन बार अरिजीत सिंह भी शांत हो गए. मामले को शायद दबा दिया गया और अरिजीत को भी शायद बात और बिगाड़ना सही नहीं लगा होगा.
सलमान खान की एक दिक्कत है- और ये हम नहीं कह रहे, खुद सलमान खान ने कहा है कि अगर वो कोई बात साफ दिल से बोलते हैं तो वो कंट्रोवर्सी हो जाती है. दरअसल हुआ ये कि सलमान खान ने सुल्तान फिल्म की लॉच पर कहा कि जब मैं उस रिंग से बाहर आता था तो एक रेप पीड़ित की तरह फील होता था. सलमान की जुबान फिसली और सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई. आमिर खान तक ने सलमान के इस बयान की निंदा की.
सलमान तो इस मसले पर चुप रहे लेकिन उनके पिता ने उनकी तरफ से माफी जरूर मांगी.
ये कंट्रोवर्सी भारत के पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने ठीक बाद शुरू हुई. इसका शिकार हुए भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी आर्टिस्ट. और तो और इस कांट्रोवर्सी ने जिसकी रातों की निंद उड़ा दी वो थे करण जौहर क्योंकि करण जौहर की फिल्म ऐ-दिल है मुश्किल में फवाद खान थे.
राज ठाकरे और उनकी पार्टी का विरोध इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र सरकार को दखल देना पड़ा, करण जौहर सोशल मीडिया पर आकर समझिए माफीनामा ही पढ़ गए. करण जौहर और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद रिलीज पर संकट के बाद छंटे लेकिन करण के घुटने टेकने की भी काफी निंदा हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)