भारत में कोरोना के केस 74 लाख के पार, 1,12 998 लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3.9 करोड़ के पार पहुंच गई है,

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,212 नए मामले सामने आए और 837 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,32,681 है, जिसमें 7,95,087 सक्रिय मामले, 65,24,596 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,12,998 मौतें शामिल हैं.

ICMR के मुताबिक 16 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,32,54,017 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,99,090 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 10 लाख मरीजों पर सबसे कम मौतें हो रही हैं जो कि इस वक्त 80 है. एक बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ‘कुछ राज्य और कुछ केंद्र शासित राज्य कोविड-19 के खिलाफ बेहतर तरीके से जंग लड़ रहे हैं, जिसके चलते यहां 10 लाख आबादी पर मौतों की संख्या कम पाए जाने में सफलता मिली है’.


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 87.56 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है. इसके साथ ही कोरोना के मामलों के दोगुना होने का समय 70 दिन से अधिक है. इससे पता चलता है कि कोरोना के रोजाना मामलों में लगातार गिरावट हो रही है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,28,622 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 9,22,54,927 हो गई है.

दुनिया का हाल

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3.9 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,103,350 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 39,247,785 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,103,352 हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT