advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में 24 घंटों के दौरान 14516 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वहीं राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां पचास हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 53,116 हो चुकी है. इसमें 27,512 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े सामने रखते हुए इंडियन काउंसिल और मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि 19 जून तक 66,16,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR ने बताया कि 19 जून को 1,89,869 सैंपल टेस्ट किए गए.
इस बीच केंद्र ने राज्यों को सुझाव दिया है कि वे कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए उन कदमों को अपनाएं, जो कर्नाटक ने अपनाए हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार के प्रयासों में COVID-19 मरीजों के संपर्कों का व्यापक स्तर पर पता लगाना, घर-घर जाकर और फोन-आधारित घरेलू सर्वे शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)