advertisement
भारत में बुधवार को कोविड-19 के 37,724 नए मामले और 648 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही देश में संक्रमण की संख्या 12 लाख के आंकड़े से महज 7000 की संख्या की दूरी पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 11,92,915 पहुंच चुकी है. वहीं 24 घंटों में हुई 648 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 28,732 तक पहुंच गई है.
हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 63.12 प्रतिशत हो गई है. अब तक 7,53,050 लोग ठीक हुए हैं जो सक्रिय मामलों की संख्या 4,11,133 से लगभग दोगुने हैं.
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र 3,27,031 मामलों और 12,276 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इसके बाद तमिलनाडु में 1,80,643 मामले और 2,626 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. कर्नाटक कोविड-19 हॉटस्पॉट वाला नया राज्य है, जहां मामलों की संख्या 71 हजार के पार हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली में 1,349 नए मामले और 27 मौतें दर्ज हुईं. यहां कुल 1,25,096 मामले और 3,690 मौतें सामने आ चुकी हैं. वहीं गुजरात में 50,379, उत्तर प्रदेश में 53,288, राजस्थान में 31,373, मध्य प्रदेश में 24,095, पश्चिम बंगाल में 47,030, हरियाणा मे 27,462, आंध्र प्रदेश में 58,668, तेलंगाना में 47,705, असम में 25,382, जम्मू और कश्मीर में 15,258, केरल में 13,994, ओडिशा में 18,757) और बिहार में 28,252 मामले हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोना वायरस के पहली बार सामने आने के बाद से दुनिया भर में 1.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं और 6.15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)