advertisement
टेलीकॉम रेगुलेटरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TRAI) के नए DTH और केबल टीवी नियम को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति है. कई शहरों-कस्बों में केबल ऑपरेटर्स अभी तक पूरे चैनल्स नहीं दे पा रहे हैं और डीटीएच ग्राहकों के लिए यह मुश्किल है कि वो कौन सा पैक चुनें. 1 फरवरी से नए नियम लागू होने के बाद इसकी तारीख दो बार बढ़ चुकी है. पहले 12 फरवरी और फिर 31 मार्च तक के लिए ग्राहकों को छूट दी गई है कि वो अपना नया पैक चुन लें.
नए नियमों के मुताबिक, केबल ऑपरेटर्स और डीटीएस ऑपरेटर्स उसी चैनल्स के लिए चार्ज करेंगे जो ग्राहक देखना चाहता है. ट्राई ने भी यूजर्स के लिए नया बेस्ट फिट प्लान हाल ही में पेश किया है. इस प्लान का चुनाव 31 मार्च 2019 तक किया जा सकता है.
TRAI के नए नियमों के बाद कंपनी ने माइग्रेशन प्रोसेस काफी आसान बनाया है. कंपनी ने कुछ मिनी पैक्स भी बाजार में उतारे हैं. यूजर्स टाटा स्काई की ऐप या वेबसाइट से सीधे पैक को सब्सक्राइब कर सकते हैं. टाटा स्काई के पैक में 65 एक्सक्लूसिव चैनल्स भी शामिल किए गए हैं.
वीडियोकॉन D2h ग्राहकों को एचडी और एसडी में क्षेत्रीय भाषा का पैक भी दे रहा है. दूसरे कनेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट देने के अलावा कनेक्शन के सिर्फ 50 रुपए देने होंगे.
एयरटेल डिजिटल टीवी ने डीटीएच पैक लॉन्च कर दिए हैं. नए नियमों के हिसाब से चैनल्स का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको चैनल नंबर 998 पर जाकर या एयरटेल ऐप/वेबसाइट के जरिए आप चुनाव कर सकते हैं.
नोट:सभी पैक कंपनियों की वेबसाइट पर दिए गए पैक्स के हिसाब से हैं, किसी तरह के बदलाव या पैक बंद होने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)