advertisement
नए IRS अधिकारियों को पीएम की नसीहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ईमानदार करदाताओं को कभी भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए. भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 167 प्रोबेशनर्स अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए मोदी ने उनसे काम के वक्त भरोसे का भाव रखने और मानवीय टृष्टिकोण अपनाकर काम करने की बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कानून को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और वे लोग देशहित में कानून का पालन करना चाहते हैं.
इन अधिकारियों के सिलसिलेवार ढंग से किए गए सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह निश्चित रूप से महसूस करना चाहिए कि प्रत्येक नागरिक उसके परिवार का सदस्य है.
यदि यह भाव रहेगा तो अधिकारी थके हुए नहीं महसूस करेंगे.
मोदी ने 45 मिनट तक चली इस बातचीत में अपने जीवन और राजनीतिक अनुभव से जुड़े कई किस्से सुनाए. इनका मकसद इन अधिकारियों को संवेदनशील एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के महत्व को समझाना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)