Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं रहे मशहूर आदिवासी एक्टिविस्ट अभय खाखा,हार्ट अटैक से निधन

नहीं रहे मशहूर आदिवासी एक्टिविस्ट अभय खाखा,हार्ट अटैक से निधन

डॉ. अभय खाखा फोर्ड फेलोशिप पर विदेश में पढ़ाई करने वाले देश के पहले आदिवासी थे 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आदिवासी हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक्टिविस्ट-स्कॉलर डॉ. अभय खाखा का निधन 
i
आदिवासी हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक्टिविस्ट-स्कॉलर डॉ. अभय खाखा का निधन 
(फोटो : ट्विटर ) 

advertisement

देश में आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले मशहूर एक्टिविस्ट और स्कॉलर डॉ. अभय खाखा का शनिवार को निधन हो गया. 37 साल के खाखा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ

फोर्ड फेलोशिप पर विदेश में पढ़ने वाले देश के पहले आदिवासी

डॉ. अभय खाखा का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुआ था. वह वहीं पले-बढ़े. खाखा जेएनयू से पढ़े थे और फोर्ड फेलोशिप पर विदेश में पढ़ाई करने पहले आदिवासी थे. डॉ. अभय की ट्रेनिंग एक सोशियोलॉजिस्ट के तौर पर हुई. वह जमीनी संगठनों से जुड़े रहे और आदिवासियों के अधिकारों के लिए एनजीओ, अलग-अलग जन अभियानों, एनजीओ, मीडिया और शोध संस्थानों के साथ मिलकर काम करते रहे.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के वनाधिकार को लेकर वह खासे मुखर थे. आदिवासी अधिकारों के लिए चलाए जा रहे नेशनल कैंपेन के वह संयोजक थे. वह विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए लिखते रहे.

वनाधिकार कानून के खिलाफ जिंदगी भर लड़ते रहे

आदिवासियों की जिंदगी की कठिनाई से वह काफी पहले ही रूबरू हो गए थे. जनजातीय समुदाय से आने की वजह से उन्हें इसका बखूबी अंदाज था.

1990 के दशक में जब खाखा सेकेंडरी के छात्र थे तो उन्हें औपनिवेशक काल से चले आ रहे भारतीय वनाधिकार कानून, 1927 के तहत जेल में बंद कर दिया गया था. खाखा को जंगल से जलावन की लकड़ी इकट्ठा करने के आरोप में जेल में बंद कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कूल हॉस्टल में दिन का खाना बनाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने गए खाखा को आखिरकार जमानत पर रिहा किया गया. इस तरह के कुछ और अनुभवों ने उन्हें आदिवासी हितों के संघर्ष के लिए प्रेरित किया. बाद में वह जेएनयू आए और फोर्ड फेलोशिप पर पढ़ने के लिए विदेश चले गए. लौट कर उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों के लिए आंदोलन जारी रखा. ट्राइबल इंटेलेक्चु्अल कलेक्टिव और नेशनल कोलेशन फॉर आदिवासी जस्टिस के संयोजक के तौर उन्होंने देश में अलग-अलग जगहों पर चल रहे आदिवासी संघर्षों को एक आवाज और पहचान दी.

जारी किया था आदिवासियों के मुद्दों पर आधारित मेनिफेस्टो

जेएनयू से डॉक्टरेट हासिल करने वाले खाखा ने पिछले चुनावों में प्रमुख पार्टियों के लिए मेनिफेस्टो जारी किया गया था. इसमें उन्होंने देश के 30 राज्यों में रह रहे 10 करोड़ आदिवासियों के हितों के लिए काम करने की अपील की थी.

खाखा शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर एडवोकेसी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्राथमिक और उच्च शिक्षा को अपने संघर्ष का मुद्दा बनाया था. आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले देश के कई संगठनों और शख्सियतों ने खाखा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2020,10:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT