Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926/11 की 8वीं बरसी, अब भी हरे हैं जख्म, मृतकों को श्रद्धांजलि

26/11 की 8वीं बरसी, अब भी हरे हैं जख्म, मृतकों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और गवर्नर सी विद्यासागर ने मरीन ड्राइव पर मृतकों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

द क्विंट
भारत
Published:
26 नवंबर 2008 को हमले के बाद मुंबई का ताज होटल (फाइल फोटो: Reuters)
i
26 नवंबर 2008 को हमले के बाद मुंबई का ताज होटल (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

मुंबई में हुए 26/11 हमले को आज 8 साल हो गए हैं, लेकिन उस भयावह रात का खौफ आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. आज ही के दिन पाकिस्तान से समुद्र के जरिए मुंबई में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कसाब और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 164 लोगों की जान ले ली थी. मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और गवर्नर सी विद्यासागर ने मरीन ड्राइव पर मृतकों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

ये पढ़ें- 26/11 के वीर सीजर को देश का सलाम

यहां देखें श्रद्धांजलि का वीडियो:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी शहीद तुकाराम के मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तस्वीरों मेंः उस रात का खौफनाक मंजर

मुंबई के इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अजमल कसाब अकेला जिंदा आतंकी पकड़ा गया था. जिसे नवंबर 2012 में फांसी पर लटका दिया गया था. लेकिन हमले के मास्टरमांइड जकीउर रहमान लखवी और हाफिज सईद अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें:
26/11 की बरसी पर मिलिए उनसे, जो कहलाते हैं ‘आतंकियों के वकील’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT