Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा UAPA केस:SC ने वकीलों,पत्रकार के खिलाफ कठोर कदम न उठाने का निर्देश दिया

त्रिपुरा UAPA केस:SC ने वकीलों,पत्रकार के खिलाफ कठोर कदम न उठाने का निर्देश दिया

Tripura violence: त्रिपुरा पुलिस ने UAPA के तहत 102 सोशल मीडिया हैंडल पर मामला दर्ज किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>त्रिपुरा UAPA केस:SC ने वकीलों,पत्रकार के खिलाफ कठोर कदम न उठाने का निर्देश दिया</p></div>
i

त्रिपुरा UAPA केस:SC ने वकीलों,पत्रकार के खिलाफ कठोर कदम न उठाने का निर्देश दिया

(फोटोः PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 17 नवंबर को त्रिपुरा पुलिस को निर्देश दिया कि वह सांप्रदायिक हिंसा मामले में दो वकीलों और एक पत्रकार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे. इन्होंने त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर उनकी "फैक्ट फाइंडिंग" रिपोर्ट और ट्वीट के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत त्रिपुरा पुलिस द्वारा दर्ज FIR को SC में चुनौती दी थी.

गौरतलब है कि त्रिपुरा पुलिस ने कथित तौर पर 'धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने' वाली पोस्ट के लिए UAPA के तहत 102 सोशल मीडिया हैंडल पर 6 नवंबर को मामला दर्ज किया था. इन पोस्ट में राज्य में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर हमलों की रिपोर्ट को शेयर किया गया था.

त्रिपुरा पुलिस ने आरोपी पर "सांप्रदायिक तनाव भड़काने" के लिए "आपराधिक साजिश" का आरोप लगाया था.

सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

CJI एनवी रमना, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच ने बुधवार, 17 नवंबर को वकीलों मुकेश और अंसारुल हक अंसार के साथ-साथ पत्रकार श्याम मीरा सिंह द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों को बचाने का आदेश पारित किया.

याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखते हुए एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कहा कि दोनों वकीलों ने हिंसा का अध्ययन करने के लिए त्रिपुरा का दौरा किया था और घटनाओं के बारे में एक तथ्य-खोज (फैक्ट फाइंडिंग) रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद इन्हे त्रिपुरा पुलिस ने UAPA के तहत FIR के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए एक नोटिस जारी किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2021,03:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT