advertisement
त्रिपुरा (Tripura) में मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा पर जारी की गई फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट को लेकर त्रिपुरा पुलिस ने दो वकीलों पर ही UAPA के तहत नोटिस बेजा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन द्वारा सीआरपीसी की धारा 41 के तहत भेजे गए एक नोटिस में पीयूसीएल के वकील मुकेश (जो दिल्ली में स्थित एक वकील हैं) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत नोटिस भेजा है.
ये दोनों वकील उसी फैक्ट फाइंडिंग टीम का हिस्सा थे जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील एहतेशाम हाशमी, लॉयर्स फॉर डेमोक्रेसी के एडवोकेट अमित श्रीवास्तव भी शामिल थे.
इस टीम ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि अगर त्रिपुरा की बीजेपी सरकार चाहती तो वह मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ पूर्व नियोजित हिंसा को विफल कर सकती थी, लेकिन उसने कथित तौर पर हिंदुओं की भीड़ को खुली छूट दे दी.
नोटिस में लिखा है कि, "जांच के दौरान, मामले के संबंध में आपकी संलिप्तता पाई गई है, इसलिए आपसे सवाल किए जा सकते हैं ताकि मामले से संबंधित तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सकें".
यूएपीए नोटिस में दोनों वकीलों से अनुरोध किया गया है कि वे "सोशल मीडिया में आपके द्वारा किए गए / प्रसारित किए गए इन मनगढ़ंत और झूठे बयानों / टिप्पणियों को तुरंत हटा दें".
त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि "बाहर के समूहों ने सोशल मीडिया पर जलती हुई मस्जिद की फर्जी तस्वीरें अपलोड करके त्रिपुरा में अशांति पैदा करने और राज्य की छवि खराब करने के लिए प्रशासन के खिलाफ साजिश रची थी."
त्रिपुरा हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और मानवाधिकार संगठनों की एक जांच टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट में यह पाया गया है कि त्रिपुरा के 51 जगहों पर मुसलमानों पर हमला किया गया और 12 मस्जिदों में तोड़फोड़ की गई और क्षतिग्रस्त किया गया.
दरअसल, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दुर्गा पूजा पंडाल में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप को लेकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हो गए थे. बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में राइट विंग के कई संगठनों ने त्रिपुरा में रैलियां निकालीं. लेकिन ये रैलियों ने हिंसक रूप ले लिया. त्रिपुरा के आठ में से करीब पांच जिले हिंसा की चपेट में आ गए. सिपाहीजाला, गोमती, उनाकोटी, वेस्ट त्रिपुरा, नॉथ त्रिपुरा. जिन इलाकों से रैली गुजरी वहां तोड़फोड़ और आगजनी हुई. दर्जनों दुकान, घर और मस्जिद को निशाना बनाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)