advertisement
टीआरपी घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश में भी एक मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद यूपी सरकार ने इस मामले को सीधे सीबीआई को सौंप दिया. जिसके बाद सीबीआई ने केस अपने हाथों में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ इसी मामले में मुंबई पुलिस की एक स्पेशल टीम भी जांच में जुटी है. सबसे पहले इस टीआरपी रैकेट का खुलासा मुंबई पुलिस की तरफ से ही किया गया था, जिसमें रिपब्लिक टीवी सबसे बड़ा नाम था.
दरअसल मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोल्डन रैबिट कम्युनिकेशंस ने टीआरपी घोटाले को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया. लेकिन यूपी सरकार ने सीबीआई से अपील करते हुए कहा कि वो इस मामले को देखे.
पुलिस के मुताबिक, ये खेल कुछ इस तरह खेला जा रहा था कि जिन घरों से टीआरपी ली जा रही थी, सबसे पहले उनकी पहचान हो रही थी. इसके बाद उन घरों में जाकर पैसे दिए जा रहे थे और एक खास चैनल लगाकर रखने को कहा जा रहा था. इस तरह से ये सभी चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने का काम कर रहे थे, जिसके आधार पर उन्हें करोड़ों के विज्ञापन मिलते हैं.
वहीं कोर्ट में अर्णब के वकील ने ये भी अंदेशा जताया कि मुंबई पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, इसीलिए उन्होंने अर्णब की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की.
वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से पेश हुए कपिल सिबल ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो आरोपी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)