Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TRP घोटाले में जिन 2 मराठी चैनलों का नाम आया, जानिए उनके बारे में

TRP घोटाले में जिन 2 मराठी चैनलों का नाम आया, जानिए उनके बारे में

बाकी के इन दो चैनलों फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमाज का मामला और ज्यादा पेंचीदा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार 8 अक्टूबर को कहा कि उन्होंने एक टीआरपी घोटाले का खुलासा किया है, पुलिस की जांच में रिपब्लिक टीवी और दो अन्य मराठी चैनल को टीआरपी से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया है. उन दो अन्य चैनलों का नाम है, बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी. पुलिस ने इन दोनों चैनलों के मालिकों शिरीष पत्तनशेट्टी औ नारायण शर्मा को भी गिरफ्तार किया है.

रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर और मालिकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि रिपब्लिक टीवी नेटवर्क के बारे में काफी बातें हो चुकी हैं, लेकिन बाकी के इन दो चैनलों फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमाज का मामला और ज्यादा पेंचीदा है. अब तक हमें इनके बारे में ये पता चला है.

बॉक्स सिनेमा

बॉक्स सिनेमा की वेबसाइट पर लिखा है कि ये 'फ्री टू एयर' हिंदी मूवी चैनल है जिसे त्रिसुल दास ने लॉन्च किया था और इसे नारायण शर्मा ने प्रमोट किया था, जिनको मीडिया और एंटरटेनमेंट एजेंसी का दिग्गज बताया गया है. इनके पास इस फील्ड का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी के दूसरे डायरेक्टर अजय शर्मा और पवन कुमार शर्मा हैं.

नारायण 23 साल से 'त्रिशूल एड' नाम की एडवर्टाइजिंग एजेंसी भी चलाते हैं, जो शहर आधारित सेवा देती है. ये एक जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है जो कि नई और पुरानी दोनों तरह की फिल्में दिखाता है. इसमें हिंदी फिल्में और साउथ इंडियन फिल्मों का हिंदी डब्ड वर्जन भी शामिल हैं. ये रोमांस, एक्शन, थ्रिल, हॉरर, कॉमेडी सभी तरह की फिल्में दिखाता है. भले ही बॉक्स सिनेमा पर टीआरपी टेंपरिंग के आरोप लगे हों लेकिन ये BARC की जनरल एंटरटेनमेंट चैनल की टॉप वॉच लिस्ट में नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फक्त मराठी

बॉक्स सिनेमा के उलट फक्त मराठी BARC रेटिंग्स के मराठी जनरल एंटरटेनमेंट कैटेगरी के टॉप 5 चैनलों में आता है. इस चैनल को एंटर10 टेलीविजन प्राइवेट लिमिडेट नाम की कंपनी चलाती है. ये मध्य प्रदेश की कंपनी है. मुंबई पुलिस ने जिस पत्तनशेट्टी को गिरफ्तार किया है वो इस चैनल में को-प्रोमोटर था. द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनी 4 टेलीविजन चैनल चलाती है. फक्त मराठी के अलावा हिंदी मूवी चैनल Enterr10, इसके अलावा जनरल एंटरटेनमेंट चैनल Dangal और भोजपुरी मूवी सिनेमा भोजपुरी सिनेमा चलाती है.

चैनल की शुरुआत फ्री टू एयर मराठी टीवी चैनल के तौर पर हुई थी और पिछले साल इसने जनरल एंटरटेनमेंट शो चलाने शुरू किए हैं. मराठी में ये चैनल अलग-अलग जॉनर के शो एयर करता है. साथ ही ये हिंदी शो के डब्ड वर्जन भी चलाता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चैनल की व्यूअरशिप मार्च से मई महीने के बीच 30-35 परसेंट तक बढ़ गई. लेकिन इसी वक्त देशभर में नेशनल लॉकडाउन लग गया था. हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि चैनल का एड रेवेन्यू उन दिनों गिर गया क्यों कि विज्ञापन देने वाले कम हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Oct 2020,05:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT