advertisement
दिल्ली-NCR में आज यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (UFTA) समेत कई ट्रांसपोर्ट यूनियन और एसोसिएशन ने मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के खिलाफ बंद बुलाया है. बता दें कि UFTA में ट्रक, बस, ऑटो, कैब और टैक्सियों का दिल्ली- में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है.
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के मद्देनजर दिल्ली-NCR के कई प्राइवेट स्कूल गुरुवार, 19 अगस्त को बंद रहेंगे. कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से छुट्टी का मैसेज मिला है.
जीडी सलवान पब्लिक स्कूल ने अपने मैसेज में कहा है कि दिल्ली-NCR में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से स्कूल नर्सरी, केजी और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद रहेगा. द्वारका के आईटीएल पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय और मथुरा रोड स्थित डीपीएस ने भी इसी तरह के मैसेज पेरेंट्स को भेजे हैं.
ये भी देखें- रोड सेफ्टी: जुर्माना तो बढ़ा दिया, लेकिन अपना काम कब करेगी सरकार?
नोएडा सिटी सेंटर सहित कई जगहों पर हड़ताली जबरन ऑटो रुकवाकर उनसे हड़ताल में शामिल होने को कह रहे हैं.
दिल्ली में ऑटो वालों के हड़ताल में शामिल होने पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुछ ऑटो वालों ने कहा कि हम हड़ताल करना नहीं चाहते, लेकिन सब हड़ताल पर जाएंगे तो इस हम भी इस बारे में सोचेंगे.
नोएडा में ऑटो चालकों का कहना है कि वे ऑटो चलाना चाहते हैं, लेकिन तोड़-फोड़ के डर से ऐसा नहीं कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 19 सितंबर की सुबह NCR में लोगों को ऑफिस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि हड़ताल के बाद कई जगह निजी बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा सड़कों से नदारद रहे. एक सरकारी कर्मचारी किशोर लाल ने कहा कि उन्हें मेट्रो से ऑफिस जाना पड़ा क्योंकि उनकी कॉलोनी से चलने वाली बस आज नहीं आई.
दिल्ली में एक टैंपो चालक ने हड़ताल के बीच कहा, ''अब जो ऊपर वाला चाहेगा वही होगा, हम तो घर से निकल आए हैं.''
UFTA प्रेसिडेंट ने हड़ताल को लेकर, ''हम कोशिश करेंगे कि बातचीत से मसला हल हो, लेकिन अगर सरकार नहीं मानी तो हम अगला कदम उठाएंगे. फिर हम पूरे देश में हड़ताल करेंगे.''
बता दें कि आज दिल्ली-NCR में UFTA समेत कई ट्रांसपोर्ट यूनियन मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के खिलाफ हड़ताल पर हैं.
दिल्ली: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से भरे हुए ट्रकों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, सिर्फ खाली ट्रकों को ही आवाजाही की अनुमति है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)