Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए मोटर व्हीकल एक्ट से पहले भी कटा था साढ़े 6 लाख का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट से पहले भी कटा था साढ़े 6 लाख का चालान

नागालैंड के ट्रक मालिक का ओडीशा में हुआ भारी भरकम चालान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नागालैंड के ट्रक मालिक का हुआ साढे 6 लाख का चालान
i
नागालैंड के ट्रक मालिक का हुआ साढे 6 लाख का चालान
(फोटोः ANI/Altered by Quint Hindi)

advertisement

अगर आपको लग रहा है कि दिल्ली के ट्रक ड्राईवर का 2 लाख 500 रुपये का चालान बहुत ज्यादा था, तो अब ये भी पीछे छूट गया है. नागालैंड के एक ट्रक मालिक पर इसका भी तीन गुना जुर्माना लगा है.

ओडीशा के संबलपुर में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक मालिक को 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का भारी भरकम चालान थमाया है. ये ट्रक मालिक नागालैंड का रहने वाला है.

5 साल से नहीं भरा था टैक्स

हालांकि ये चालान सिर्फ ट्रैफिक के सामान्य नियमों के उल्लंघन का नहीं है, बल्कि इसमें एक मोटी रकम टैक्स उल्लंघन की है.

जानकारी के मुताबिक ट्रक मालिक ने जुलाई 2014 से अब तक ट्रक से जुड़ा कोई टैक्स नहीं भरा था, जिसके कारण ट्रक मालिक पर जुर्माना भी लगा. चालान में इस टैक्स उल्लंघन के जुर्माने की रकम ही 6 लाख 40 हजार 500 रुपये है.

इसके अलावा ट्रक मालिक पर बिना परमिट के ट्रक का इस्तेमाल करने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन से जुड़े जुर्माने लगे हैं.

हालांकि खास बात ये है कि ये चालान 10 अगस्त को किया गया था. यानी जुर्माने की ये रकम 1 सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के आधार पर नहीं है, बल्कि पुराने नियमों के आधार पर ही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए नियमों के बाद से पड़ रहा भारी जुर्माना

हालांकि नए नियमों के लागू होने के बाद से भारी-भरकम चालान कटने की खबरें लगातार आ रही हैं. दिल्ली में कटे एक चालान ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते एक ट्रक का 2 लाख 500 रुपये का चालान कटा. राम किशन नाम के इस शख्स पर ओवरलोडिंग समेत दूसरी वजहों से फाइन लगा था.

इससे पहले 5 सितंबर को दिल्ली में एक ट्रक का एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान हुआ था. ट्रक पर तय सीमा से ज्यादा सामान लदा होने के चलते उसे रोका गया और बाद में चालान किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT