advertisement
अगर आपको लग रहा है कि दिल्ली के ट्रक ड्राईवर का 2 लाख 500 रुपये का चालान बहुत ज्यादा था, तो अब ये भी पीछे छूट गया है. नागालैंड के एक ट्रक मालिक पर इसका भी तीन गुना जुर्माना लगा है.
हालांकि ये चालान सिर्फ ट्रैफिक के सामान्य नियमों के उल्लंघन का नहीं है, बल्कि इसमें एक मोटी रकम टैक्स उल्लंघन की है.
इसके अलावा ट्रक मालिक पर बिना परमिट के ट्रक का इस्तेमाल करने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन से जुड़े जुर्माने लगे हैं.
हालांकि खास बात ये है कि ये चालान 10 अगस्त को किया गया था. यानी जुर्माने की ये रकम 1 सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के आधार पर नहीं है, बल्कि पुराने नियमों के आधार पर ही है.
हालांकि नए नियमों के लागू होने के बाद से भारी-भरकम चालान कटने की खबरें लगातार आ रही हैं. दिल्ली में कटे एक चालान ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले.
इससे पहले 5 सितंबर को दिल्ली में एक ट्रक का एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान हुआ था. ट्रक पर तय सीमा से ज्यादा सामान लदा होने के चलते उसे रोका गया और बाद में चालान किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)