advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख शामिल हुए. भूटान के प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने भारत आए थे. इंडियन मीडिया लॉटे शेरिंग को पहचान नहीं पाया, जिसे भूटान के पूर्व पीएम शेरिंग टोबगे नाराज हो गए हैं.
शेरिंग टोबगे ने लॉटे शेरिंग को नहीं पहचान पाने के लिए इंडियन मीडिया को फटकार लगाई है. टोबगे ने ट्वीट में लिखा, 'अगर किसी और देश ने अपने पीएम की गलत फोटो लगाई होती, तो इंडियन मीडिया गुस्से में होता, फिर भी हमारे पीएम को नहीं पहचान कर उन्होंने खुद को शर्मिंदा और हमारा अपमान किया है. भूटान भले छोटा देश हो, लेकिन वो भारत का पड़ोसी और करीबी दोस्त है.'
शेरिंग टोबगे ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लॉटे शेरिंग के नाम के साथ गलत फोटो लगाई गई है. कर्नाटक के एक न्यूज चैनल ने पीएम के रूप में मौजूदा पीएम की जगह पूर्व पीएम शेरिंग टोबगे की फोटो लगा दी थी, वहीं इंग्लिश चैनल ने लॉटे शेरिंग की जगह भूटान की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर शेरिंग वांगचुक की फोटो लगाई थी.
भूटान के पीएम की गलत फोटो लगाने के लिए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इंडियन मीडिया को फटकार लगाई.
कई ट्विटर यूजर्स ने शेरिंग टोबगे और भूटान से इंडियन मीडिया की इस हरकत के लिए माफी भी मांगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)