Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे में TTE को ढूंढना हुआ आसान, जानिए ये किस कोच में मिलेंगे

रेलवे में TTE को ढूंढना हुआ आसान, जानिए ये किस कोच में मिलेंगे

रेलवे ने तय किए टीटीई और सुरक्षा गार्ड के कोच और बर्थ

द क्विंट
भारत
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: Twitter)

advertisement

ट्रेन में सफर के दौरान अब आपको टीटीई को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. रेलवे ने सभी कैटगरी की ट्रेनों में टीटीई, सुरक्षा गार्ड के ड्यूटी कोच और बर्थ तय कर दिए हैं. अक्सर आरएसी और वेटिंग टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों को टीटीई को खोजने के लिए पूरी ट्रेन में चक्‍कर काटना पड़ता था. यात्रियों की इस शिकायत के बाद रेलवे ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर इनके बर्थ तय किए है.

यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे के इस कदम के बाद से यात्रियों को सहुलियत मिलने की उम्मीद है. फिलहाल रेलवे ने ये सुविधा राजधानी, शताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू कर दी है. बाकी ट्रेनों में भी इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

यहां मिलेंगे TTE:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • राजधानी ट्रेनों में- सभी कोच में सीट नंबर 7 पर
  • शताब्दी ट्रेन (चेयरकार)- C-1, C-3, C-5, C-5 में बर्थ नंबर 1
  • सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में- हर स्लीपर कोच में 7 नंबर सीट
  • सुपरफास्ट ट्रेनों के एसी कोच में - A1 कोच में सीट नंबर-5
  • इकनॉमी ट्रेनों में - B1 BE1 कोच में 7 नंबर बर्थ
  • इंटरसिटी ट्रेनों में - सभी दूसरे कोच यानी की D1, D3, D5, D7 कोच में 1 नंबर सीट पर
  • गरीब रथ ट्रेनों में- G1, G3, G5, G7 कोच में 7 नंबर बर्थ

सुरक्षाकर्मी मिलेंगे यहां...

रेलवे ने ट्रेनों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की सीट भी तय कर दी है. अब से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच S-1 की सीट नंबर 63 पर जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ मिलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT