advertisement
ट्रेन में सफर के दौरान अब आपको टीटीई को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. रेलवे ने सभी कैटगरी की ट्रेनों में टीटीई, सुरक्षा गार्ड के ड्यूटी कोच और बर्थ तय कर दिए हैं. अक्सर आरएसी और वेटिंग टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों को टीटीई को खोजने के लिए पूरी ट्रेन में चक्कर काटना पड़ता था. यात्रियों की इस शिकायत के बाद रेलवे ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर इनके बर्थ तय किए है.
रेलवे के इस कदम के बाद से यात्रियों को सहुलियत मिलने की उम्मीद है. फिलहाल रेलवे ने ये सुविधा राजधानी, शताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू कर दी है. बाकी ट्रेनों में भी इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.
रेलवे ने ट्रेनों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की सीट भी तय कर दी है. अब से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच S-1 की सीट नंबर 63 पर जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)