Home News India 'तबाही': तुर्की-सीरिया के हाहाकारी भूकंप पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?
'तबाही': तुर्की-सीरिया के हाहाकारी भूकंप पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?
Turkey-Syria Earthquake में मरने वालों की संख्या 11000 के पार
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Turkey Syria Earthquake International media Coverage
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
✕
advertisement
Turkey and Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद से आ रहीं तस्वीरें और मौत के आंकड़े झकझोर देने वाले हैं. खबर लिखे जाने तक तुर्की और सीरिया में मरने वालों की संख्या संयुक्त रूप से बढ़कर 11,200 से अधिक हो गई थी. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने जानकारी दी है कि सोमवार आये इस भूकंप से तुर्की में मरने वालों की संख्या 8,754 हो गई है. जबकि सीरिया में 2,470 मौतों की पुष्टि हुई है. हालांकि ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान और डराने वाला है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुझाव दिया है कि मौत का यह आंकड़ा 20,000 तक बढ़ सकता है. 1999 में इस क्षेत्र में आये भूकंप में भी कम से कम 17,000 लोग मारे गए थे.
आइए जानते हैं कि भूकंप आने के बाद अगले दिन मंगलवार, 7 फरवरी और बुधवार, 8 फरवरी को दुनिया भर के अखबारों ने इसके बारे में अपने पहले पन्ने पर क्या कुछ छापा.
ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने भूकंप के अगले दिन मंगलवार 7 फरवरी को अपने फ्रंट पेज पर हेडलाइन दी- 'तबाही': तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हजारों की मौत
(फोटो-द गार्डियन)
ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने बुधवार 8 फरवरी को भी अपने फ्रंट पेज पर तुर्की-सीरिया भूकंप की खबर को प्रमुखता से कवर किया और हेडलाइन दी- खंडहरों के बीच एक पिता की व्यथा, मरने वालों की संख्या 6200 के पार
(फोटो-द गार्डियन)
अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने भूकंप के अगले दिन मंगलवार 7 फरवरी को अपने पूरे फ्रंट पेज पर इस खबर को कवर किया. हेडलाइन थी- सर्वाइवर्स को बचाने के लिए खुदाई कर रहा डरा-सहमा क्षेत्र
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने बुधवार, 8 फरवरी को भी फ्रंट पेज पर इस खबर को प्रमुखता से कवर किया.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
बुधवार, 8 फरवरी को पाकिस्तान के अखबार DAWN का फ्रंट पेज
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत के अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने भूकंप के अगले दिन मंगलवार 7 फरवरी को पूरे फ्रंट पेज पर इस खबर को कवर किया.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने बुधवार 8, फरवरी को फ्रंट पेज पर तुर्की को भेजी गयी भारतीय सहायता को हेडलाइन में जगह दी.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
भारत के हिंदी अखबार हिंदुस्तान ने मंगलवार, 7 फरवरी को अपने मेन पेज पर "तुर्की, सीरिया में तबाही' हेडलाइन से इस खबर को कवर किया.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
आयरलैंड के अखबार 'आयरिश इंडिपेंडेंट' ने मंगलवार, 7 फरवरी को अपने मेन पेज पर हेडलाइन दी- "वह कयामत जैसी थी- कई रेस्क्यू का इंतजार कर रहे"
(फोटो- आयरिश इंडिपेंडेंट)
मंगलवार, 7 फरवरी को ब्रिटिश अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' का पहला पन्ना
(फोटो- द डेली टेलीग्राफ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)