Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप, देखें तबाही की 10 तस्वीरें

Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप, देखें तबाही की 10 तस्वीरें

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने बताया कि लोगों के रेस्क्यू का काम जारी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से भयानक तबाही की 10 तस्वीरें</p></div>
i

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से भयानक तबाही की 10 तस्वीरें

(फोटो: ट्विटर / @omarsuleiman504)

advertisement

तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) में सोमवार की सुबह आए भूकंप ने 90 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. भूकंप में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7-8 आंकी गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें नष्ट इमारतों को देखा जा सकता है. शहर में तबाही का अंदाजा इसकी तस्वीरों को देखतर लगाया जा सकता है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि जिस वक्त भूकंप आया, शहर में ज्यादातर लोग सो रहे थे.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि हादसे के शिकार लोगों के रेस्क्यू का काम जारी है. हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा से जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ उबर जाएंगे.

बता दें कि तुर्की भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है, 1999 में आए भूकंप में यहां 17,000 लोगों की मौत हुई थी. सिर्फ इस्तांबुल में ही 1000 लोगों की जान चली गई थी.

यक़ीन इंस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक रिसर्च के प्रोफेसर डॉ. उमर सुलेमान ने भूकंप से ढहे इस इमारत की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों के लिए दुआएं मांगी.

(फोटो: ट्विटर / @omarsuleiman504)

भूकंप के बाद राहत और बचाव के काम में जुटे लोग और प्रशासन

(फोटो: ट्विटर / @gurgavin)

भूकंप से पूरी तरह जमींदोज एक इमारत

(फोटो: ट्विटर / @gurgavin)

इमारतों के आस-पास खड़ी गाड़ियों को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा

(फोटो: ट्विटर / @gurgavin)

भूकंप से गिरी इमारत के आस-पास खड़े लोग

(फोटो: PTI)

भूकंप से एक घर की छत का लेंटर उखड़ गया. 

(फोटो: ट्विटर / @sy____19951

मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश करते स्थानीय लोग

(फोटो: PTI)

इमारतों के गिरने के बाद जमा मलबा और आस-पास मौजूद राहत-बचाव कर्मी

(फोटो: PTI)

भूकंप से गिरे इमारतों का मलबा

(फोटो: ट्विटर)

मलबे मे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा

(फोटो: ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT