advertisement
गुजरात के अहमदाबाद से डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा शुरू हो चुका है. ट्रंप अपनी पूरी फैमिली के साथ भारत पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप साबरमती आश्रम भी गए. जहां ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया को चरखा चलाते भी देखा गया. लेकिन ट्रंप साबरमती जाने पर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने आश्रम की विजिटर बुक में वहां के बारे में कुछ नहीं लिखा.
तुषार गांधी ने कहा कि ट्रंप बिना दिलचस्पी के साबरमती आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने कहा,
बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां कुछ वक्त बिताया. लेकिन उन्होंने आश्रम की विजिटर बुक में आश्रम को लेकर कुछ भी नहीं लिखा. इसमें उन्होंने सिर्फ पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और लिखा कि ये कमाल की यात्रा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)