Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्सिस बैंक पर अमृता फडणवीस और प्रियंका चतुर्वेदी का ट्विटर ‘वार’

एक्सिस बैंक पर अमृता फडणवीस और प्रियंका चतुर्वेदी का ट्विटर ‘वार’

एक्सिस बैंक खाता स्थानांतरित के मुद्दे पर अमृता फडणवीस और प्रियंका चतुर्वेदी के बीच ट्वीट वार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फडणवीस की पत्नी अमृता और प्रियंका चतुर्वेदी
i
फडणवीस की पत्नी अमृता और प्रियंका चतुर्वेदी
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच एक बार फिर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई है. दोनों के बीच पहले से ही ट्वीट वार चल रहा है लेकिन इस बार एक नए मुद्दे पर अमृता फडणवीस ने शिवसेना पर हमला बोला है. अमृता फडणवीस ने ठाणे नगर निगम के वेतन खातों को एक्सिस बैंक से एक नेशनलाइज्ड बैंक में ट्रांसफर करने पर आरोप लगाया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.

अमृता फडणवीस ने अपने एक ट्वीट में द इकनॉमिक टाइम्स अखबार की एक रिपोर्ट को जोड़ा और कहा, "एक बुरा नेता मिलना महाराष्ट्र की गलती नहीं है, लेकिन एक के साथ रहना है, जागो महाराष्ट्र"

अमृता फडणवीस के आरोप पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वो ‘हैरान’ हैं कि एक्सिस बैंक के कार्यकारी इस मामले को 'बदला' कह रही हैं. बता दें कि अमृता फडणवीस, एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिंडेंट हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हैरानी की बात ये है कि वह इसे बदला कह रही हैं, जबकि पूर्व सीएम एक्सिस बैंक में खातों को ट्रांसफर करने के पक्ष में थे क्योंकि वो वहां काम करती हैं. अगर खातों को ट्रांसफर करने का फैसला सबने मिलकर लिया है तो इसमें निशान बनाने की बात कहां से आई.

अमृता फडणवीस का आरोप क्या था?

अमृता फडणवीस ने अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा, उन्हें और फडणवीस को महाराष्ट्र सरकार निशाना बना रही है और वो इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना जारी रखेंगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के कार्यकाल में ही और उनकी देवेंद्र फडणवीस से शादी से पहले एक्सिस बैंक में खाता खोला गया था. निजी बैंक भी भारतीय बैंक हैं और बेहतर तकनीकी सेवाएं देते हैं. सरकार को तर्कसंगत रूप से सोचना चाहिए.

‘ऐसा करके वो देवेंद्र और मुझे निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के सैलरी अकाउंट को जो करीब 11,000 करोड़ रुपये का है उसे पब्लिक सेक्टर बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस के बीच पहले भी कई मुद्दों पर ट्वीट वार हो चुका है. महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद से बीजेपी और शिवसेना खुलकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. शिवसेना ने बीजेपी के विरोधी कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT