advertisement
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए अपना रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर बनाया है. ट्विटर ने अधिकारी का पता भी दिया है. अगर कोई संपर्क करना चाहता है तो वह मुलाकात भी कर सकता है. ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी grievance-officer-in@twitter.com है. वहीं कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इनका दफ्तर होगा. ट्विटर ने कहा कि भारत में 'चौथी मंजिल, द एस्टेट, 121 डिकेंसन रोड, बैंगलोर 560042' पर ट्विटर से संपर्क किया जा सकता है
बता दें कि 8 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर को किसी भी तरह की अंतरिम सुरक्षा की अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा था कि सरकार आईटी नियमों के अनुपालन में सोशल मीडिया कंपनी के संबंध में कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 जुलाई तक टालते हुए कहा, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि चूंकि इस अदालत ने नियमों के अनुपालन को दर्शाने के लिए ट्विटर को अपना हलफनामा दाखिल करने के वास्ते केवल समय दिया है और कोई अंतरिम सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है, इसलिए नियमों के किसी भी उल्लंघन के मामले में, भारत सरकार के लिए नियमों के अनुसार ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने का विकल्प खुला होगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)