Home News India योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान से लेकर कई दिग्गजों का Twitter Blue Tick गायब| Photos
योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान से लेकर कई दिग्गजों का Twitter Blue Tick गायब| Photos
Twitter के को फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी का भी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक हट गया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान से लेकर कई दिग्गजों का Twitter Blue Tick हटाया गया
(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
ट्विटर (Twitter) पर कई दिग्गज यूजर्स का ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (ELon Musk) ने ब्लू टिक के लिए सबस्क्रिप्शन फीस मांगी है जो कई यूजर्स ने नहीं दी. मस्क ने बताया कि, हर महीने 50 करोड़ लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं उनमें से केवल 1 फीसदी यूजर्स ने ही सब्सक्रिप्शन फीस दी है.
ट्विटर (Twitter) पर उन दिग्गज यूजर्स का ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया गया है जिसके पास लेगेसी ब्लू टिक था. यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस के बिना ही ब्लू मिला हुआ था. सीएम योगी आदित्यनाथ ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
BSP सुप्रीमो मायावती ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
फूटबाल स्टार रोनाल्डो ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
सुपरस्टार शाहरुख खान ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
ट्विटर के को फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
क्रिकेट स्टार विराट कोहली ट्विटर अकाउंट
(फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)
डॉनल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट, इनका अकाउंट ट्विटर पर बैन था और हाल ही में बहाल किया गया है.