advertisement
ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है. ट्विटर (Twitter) की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा (India Incorrect Map) दिखाने के मामले में माहेश्वरी के खिलाफ बुलंदशहर में केस हुआ है. मामला IPC के सेक्शन 505 (2) और आईटी (संशोधन) कानून 2008 के सेक्शन 74 के तहत दर्ज हुआ है.
ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया था. ये गलत नक्शा (India Map) ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन पर 'Tweep Life' सब-सेक्शन के अंदर दिखाया जा रहा था, जो अब नहीं दिख रहा है. ये दूसरी बार है जब ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा दिखाया. इससे पहले प्लेटफॉर्म ने लेह को चीन का हिस्सा दिखा दिया था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल नेता प्रवीण भाति की शिकायत में लिखा है, "राजद्रोह की ये गतिविधि जानबूझकर के की गई थी और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए."
रिपोर्ट का कहना है कि ट्विटर इंडिया की न्यूज पार्टनरशिप प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम भी शिकायत में शामिल है.
पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर को लीगल नोटिस भेजा था. उनसे एक हफ्ते के अंदर थाना लोनी बॉर्डर पहुंचकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था.
पुलिस ने इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने के आरोप में एक FIR दर्ज की है. यह FIR ट्विटर, कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ दर्ज हुई है.
जुबैर और अयूब के अलावा FIR में कांग्रेस के सलमान निजामी, समा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखिका सबा नकवी, ऑनलाइन मीडिया पोर्टल द वायर, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर Inc और ट्विटर कम्युनिकेशन्स इंडिया के नाम हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)