advertisement
ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) का भारत से अब अमेरिका ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्विटर के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बताया गया है कि उन्हें अमेरिका में एक नया रोल दिया गया है. ये फैसला उस वक्त लिया गया है जब ट्विटर विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं, जो आरोप लगा रहे हैं कि ट्विटर ने केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है.
ट्विटर की तरफ से बताया गया है कि, अब माहेश्वरी को सैन फ्रांसिस्को में सीनियर डायरेक्टर, रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के पद पर भेजा गया है. वो आगे भी ट्विटर के साथ ही जुड़े रहेंगे.
मनीष माहेश्वरी तब चर्चा में आए थे, जब गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई मामले को लेकर ट्विटर पर केस दर्ज हुआ था. यूपी पुलिस ने ट्विटर पर घटना को लेकर गलत ट्वीट्स पर ये मामला दर्ज किया था. साथ ही ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को पूछताछ के लिए लोनी बुलाया था. जिसके बाद माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने पहले यूपी पुलिस को वर्चुअल पूछताछ करने और माहेश्वरी को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी और उसके बाद यूपी पुलिस के इस नोटिस को ही खारिज कर दिया था. जिसके बाद माहेश्वरी और ट्विटर दोनों को इस मामले में राहत मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)