advertisement
टूलकिट विवाद के बाद शुरू हुआ 'सरकार बनाम ट्विटर' थमने का नाम नहीं ले रहा. ट्विटर ने 27 मई को बयान जारी किया और टूलकिट विवाद से लेकर सरकार के रवैए पर अपनी बात रखी. ट्विटर ने "अभिव्यक्ति की आजादी पर संभावित खतरे" को लेकर चिंता जताई. इसके बाद ट्विटर के बयान पर दिल्ली पुलिस और सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया और ट्विटर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सरकार का कहना है कि वो अभिव्यक्ति की आजादी का पूरा सम्मान करती है लेकिन साथ ही वो लोगों की निजता के अधिकार का बराबरी से सम्मान करती है. सरकार ने ट्विटर पर कई सवाल उठाए हैं.
एक "टूलकिट" को लेकर सरकार के साथ टकराव के बीच ट्विटर ने 27 मई को नए डिजिटल नियमों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और "अभिव्यक्ति की आजादी पर संभावित खतरे" को लेकर चिंता जताई. ट्विटर ने कहा कि वो "लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेगी", हालांकि, ऐसा पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ ही होगा.
एक ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, ''ट्विटर भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत और महामारी के दौरान लोगों मदद के लिए अहम साबित हुई है. अपनी सेवा उपलब्ध रखने के लिए, हम भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे.'
ट्विटर का बयान आने के बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा- 'ट्विटर ने टूलकिट को 'मेन्युपुलेडेट मीडिया' का टैग दिया है. इससे साफ पता चलता है कि उनके पास इस इससे जुड़ी कोई जानकारी है, जो जांच में काम आ सकती है. इसलिए ट्विटर से जांच में शामिल होने और जानकारी देने के लिए कहा गया.'
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्विटर ने ताजा बयान में लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है.
भारत सरकार ने ट्विटर के बयान की जमकर निंदा की है और कहा है कि ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश है. सरकार ने सवाल खड़ा किया है कि ट्विटर नए नियमों को लागू करने से क्यों बच रहा है? जब ट्विटर भारत से अच्छी खासी कमाई करता है तो उसे भारत में अपना दफ्तर, विवाद निवारण तंत्र बनाने में क्या दिक्कत है? भारतीय संविधान में बोलने की आजादी मौलिक अधिकार है और सरकार इसका सम्मान भी करती है. लेकिन सरकार निजता का भी भरपूर सम्मान करती है.
केंद्र सरकार ने कहा -
सरकार ने ट्विटर को भारतीय कानूनों पर चलने की सलाह दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)