advertisement
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है. भारत सरकार ने ट्विटर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नए IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ट्विटर ने भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है.
एएनआई ने लिखा है,
इससे पहले सरकारी सूत्रों ने कहा था कि यह मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऐसा अकेला प्लेटफॉर्म है जिसने नए कानूनों का पालन नहीं किया है.
बता दें कि ट्विटर ने मंगलवार को भारत सरकार के नए आईटी नियमों को देखते हुए अंतरिम चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (Interim Chief Compliance Officer) नियुक्त किया है. हालांकि सरकार ने 5 जून को ट्विटर को आखरी पत्र लिख कर तुरंत नए नियमों के पालन की सलाह दी थी. जिसके बाद ट्विटर ने एक हफ्ते का वक्त मांगा था. इससे पहले ट्विटर ने अंतरिम अफसर नियुक्त किया था.
अब देखना होगा कि चूंकि ट्विटर ने अफसर की नियुक्ति कर दी है तो सरकार का क्या रुख होता है.
इसी सुरक्षा का अधिकार हटने के साथ ही यूपी के गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ एक वायरल वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.
दरअसल, गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में ट्वीट को लेकर ट्विटर, कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज की है. बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इनकार किया है.
पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने मामले से जुड़े वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)