advertisement
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर की हत्या के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. ट्विटर पर लोगों ने इस मामले पर गहरा रोष जताया है और न्याय की मांग की है. शिवराज सिंह चौहान, हरसिमरत कौर बादल, सायना नेहवाल, कीर्ति सुरेश समेत कई बड़े नामों ने ट्वीट कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेने की मांग की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डॉक्टर की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, ‘हैदराबाद में डॉक्टर के रेप और हत्या की खबर जानकर शॉक हूं. कोई भी किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता था, ये सोच से परे है. इस मुश्किल समय में मेरी सांत्वनाएं पीड़ित के परिवार के साथ हैं.’
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हत्या की निंदा करते हुए डॉक्टर के परिवार को सांत्वनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'मुझे यकीन है कि इस वीभत्स हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एक समाज के तौर पर हमें खुद से ये सवाल पूछने की जरूरत है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं? इस सोच के लोग कैसे हमारे बीच हैं.?'
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लिखा, 'डॉक्टर की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मैं उम्मीद करती हूं कि पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करेगी और आरोपियों को पकड़े और उन्हें कड़ी सजा मिले.'
(नोट: कई नेताओंने अपने ट्वीट में डॉक्टर के साथ रेप होने की बात लिखी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रेप की पुष्टि नहीं की है.)
कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास तेलंगाना के गृह मंत्री के उस बयान पर भड़क गए, जिसमें उन्होंने कहा था, "शादनगर कस्बे में महिला के साथ हुई घटना पर हमें दुख है. अफसोस की बात है कि पढ़ी लिखी होने के बावजूद डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया. अगर वह 100 नंबर पर कॉल करती, तो पुलिस अलर्ट हो जाती और वह सेफ हो जाती."
कुमार विश्वास ने तेलंगाना सरकार में गृह मंत्री के बयान को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की.
तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर ने ट्वीट में कहा कि वो खुद इस घटना पर नजर रख रहे हैं.
बैडमिंटन खिलाड़ी साएना नेहवाल ने भी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हैदराबाद में हुए इस अपराध के बारे में जानकर शर्म आ रही है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'
एक्टर रकूल प्रीत सिंह और कीर्ति सुरेश ने भी इस मामले में पीड़ित के परिवार के लिए न्याय की मांग की है.
कछ लोगों ने रेप जैसे अपराध के लिए देश में फांसी की सजा की मांग की है. देश में रेप के खिलाफ कानून है, जिसके तहत 14 साल जेल की सजा हो सकती है. आखिर हमारे यहां फांसी की सजा क्यों नहीं,
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है 26 साल की एक महिला को बेहद क्रूरता के साथ जला दिया जाता है. सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन महिलाओं, लड़कियों की सुरक्षा को जीरो प्रॉयरिटी दी जाती है, शर्म आनी चाहिए. रेप के मामलों में फास्ट ट्रैक मुकदमे चलाए जाने चाहिए. दोषियों को फांसी दी. उन्हें छोड़ो मत.
पवन दीक्षित ने लिखा कि आप सोच सकते हैं कि उस लड़की के साथ क्या बीती होगी. सरकार से अनुरोध है कि बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलवाए. मेरी भी बेटी है और मैं समझ सकता हूं उस लड़के के पिता पर क्या बीती होगी.
पुलिस हमलावरों की संख्या का पता लगा रही है. वह यह भी पता कर रही है कि जिन लोगों ने टू-व्हीलर बनवाने की पेशकश की थी, क्या उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस उन ड्राइवरों का भी पता लगा रही है , जिन्होंने सड़क किनारे अपने ट्रक खड़े किए थे.
ये भी पढ़ें : महिला तहसीलदार को ऑफिस में घुसकर जिंदा जलाया, मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)