advertisement
नोटबंदी के बाद कालेधन को 'सफेद' करने के चक्कर में एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों बैंक मेनेजरों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. एक्सिस बैंक ने इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
दोनों बैंक मेनेजरों पर 40 करोड़ के पुराने नोट को बदलकर नए नोट देने का आरोप है. जांच अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने रिश्वत के तौर पर सोना की सिल्ली ली थी. ईडी ने छापेमारी के बाद एक सोने की सिल्ली बरामद कर ली है.
अब दोनों बैंक मैनेजरों को सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कोर्ट में पेश करेगा.
मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों के लेनदेन में गड़बड़ी को देखते हुए 2 दिसम्बर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश पर देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं 6 अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया था. सभी अधिकारी आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित लेन-देन करने में लिप्त पाए गए थे.
यह भी पढ़ें- बैंक की लेनदेन में गड़बड़ी, 27 सरकारी बैंक अधिकारी सस्पेंड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)