advertisement
बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत ने बीएसएफ के दो जवानों की जान ले ली है. शनिवार रात को सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए. लोकल लोगों ने बताया कि ये फायरिंग रात में करीब 1 बजे शुरू हुई और देर रात 2.30 बजे तक चली. पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी हुई.
पाकिस्तान की ओर से ये गोलाबारी जम्मू और कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई. पाकिस्तान बीते कई दिनों से लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और जानबूझकर सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. बॉर्डर पार से होती हुई गोलाबारी को देखते हुए अखनूर सेक्टर के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
शनिवार को ही श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर सिलसिलेवार तीन ग्रेनेड हमले हुए, जिसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ, जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ.
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में पांच ग्रेनेड हमले किए गए थे. ग्रेनेड हमले का यह दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)