advertisement
नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे है दो चीनी नागरिकों को बिहार के पूर्वी चंपारण में सुरक्षाबलों ने दबोच लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं है. दोनों विदेशियों से पूछताछ की जा रही है. और उनके अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की वजह तलाशी जा रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार (22 जुलाई) को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से भारत-नेपाल बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने पहले भी सीमा पार करने की असफल कोशिश की थी. इमिग्रेशन अधिकारी ने कहा, “उन्हें पहले इस साल 2 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उस समय, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था और वीजा के साथ भारतीय इलाके में आने की सलाह दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)