advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी स्टूडेंट को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच उत्तराखंड के देहरादून से एक खबर सामने आई कि वहां के दो कॉलेजों ने आगामी सेशन में कश्मीरी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने से इनकार कर दिया.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस इस खबर को सामने लेकर आया. बताया जा रहा है कि कई कश्मीरी स्टूडेंट अस्थाई तौर पर देहरादून छोड़ चुके हैं.
15 फरवरी को बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. असलम सिद्दीकी ने एक लेटर लिखा. इस लेटर में लिखा गया, ''नए सत्र में किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा.'' यह लेटर छात्रों की एक यूनियन को वचन देते हुए लिखा गया.
जिस छात्र संघ को यह लेटर लिखा गया, उसने ABVP, VHP और बजरंग दल के सदस्यों के साथ कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. सिद्दीकी ने मुताबिक, इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान कश्मीरी छात्रों को इंस्टिट्यूट से निकाले जाने की मांग की गई थी.
इसके अलावा एल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलॉजी के डायरेक्टर एसके चौहान ने भी ऐसा ही लेटर जारी किया है. हालांकि चौहान का कहना है कि यह इंस्टीट्यूट सिर्फ तभी कश्मीरी छात्रों को अनुमति नहीं देगा, जब राज्य के सभी इंस्टीट्यूट ऐसा करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)