आगरा: कल शाम को मिली धमकी, आज सुबह हुए 2 बम धमाके

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि आगरा का ऐतिहासिक ताजमहल आतंकी संगठनों के निशाने पर है.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

आगरा में शनिवार सुबह दो धमाके होने की खबर आई है. एक धमाका कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर और दूसरा धमाका एक घर की छत पर हुआ है. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं आई है. धमाके की खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं.

एक दिन पहले ही रेलवे प्रशासन को आगरा कैंट स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर आतंकी धमकी भरा खत मिला था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गयी थी. कुछ ही घंटों बाद हुए धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियो के होश उड़ा दिए.

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि आगरा का ऐतिहासिक ताजमहल आतंकी संगठनों के निशाने पर है. पुलिस को ऑनलाइन ग्राफिक्स के जरिए सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन ताजमहल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

पढ़ें- क्या ISIS के निशाने पर है ताजमहल?

आपको बता दे, हर साल आगरा में ताज महोत्सव बनाया जाता है और यह घटना इस महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2017,11:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT