advertisement
आगरा में शनिवार सुबह दो धमाके होने की खबर आई है. एक धमाका कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर और दूसरा धमाका एक घर की छत पर हुआ है. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं आई है. धमाके की खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं.
एक दिन पहले ही रेलवे प्रशासन को आगरा कैंट स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर आतंकी धमकी भरा खत मिला था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गयी थी. कुछ ही घंटों बाद हुए धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियो के होश उड़ा दिए.
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि आगरा का ऐतिहासिक ताजमहल आतंकी संगठनों के निशाने पर है. पुलिस को ऑनलाइन ग्राफिक्स के जरिए सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन ताजमहल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
पढ़ें- क्या ISIS के निशाने पर है ताजमहल?
आपको बता दे, हर साल आगरा में ताज महोत्सव बनाया जाता है और यह घटना इस महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)