advertisement
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खुले में शौच करने पर दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह के वक्त जब दोनों बच्चे शौच के लिए गए, तब दो लोगों ने उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्चों की उम्र 12 साल और 10 साल बताई जा रही है.
इस मामले में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरा है. मायावती ने पूछा है
घटना शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि बच्चे पंचायत भवन के पास 25 सितंबर की सुबह शौच कर रहे थे, जब हकीम यादव और रामेश्वर यादव ने पहले आपत्ति जताई और फिर बच्चों की बेरहमी से लाठी से पिटाई शुरू कर दी. दोनों बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शिवपुरी के एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और एससी/एसटी एट्रोसिटिज एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मजदूरी करने वाले अविनाश के पिता मनोज ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है. मनोज ने बताया कि दोनों भाइयों ने पहले भी बच्चों को डांटा है.
ग्वालियर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल राजाबाबू सिंह ने बताया कि हकीम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए इसपर दुख जताया है. मायावती ने ट्वीट पर लिखा, 'देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाओं से काफी वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की द्वेषपूर्ण जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी बनाया जाता रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपूरी में 2 दलित युवकों की नृशंस हत्या अति-दुःखद और अति-निन्दनीय.'
मायावती ने कहा कि ये सच बहुत ही कड़वा है तो फिर खुले में शौच को मजबूर दलित युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा अवश्य दिलायी जानी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)