advertisement
भारत में खतरनाक कोरोनावायरस के दो नए केस मिले हैं. एक मामला नई दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना का. सरकार ने बताया है कि दोनों केस में मरीजों की हालत स्थिर है और इनके इनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. बता दें कि ये वायरस चीन से निकला है और अब तक कोरोनावायरस के चलते 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
21 फरवरी को खबर थी कि भारत फिलहाल कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुका है. तक तक देश में मौजूद भारतीय नागरिकों में कोरोनावायरस का संक्रमण केरल के 3 छात्रों में पाया गया था, लेकिन अब ये तीनों ही छात्र पूरी तरह स्वस्थ हैं. इन तीनों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है. भारत में बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस की पहचान के लिए स्क्रीनिंग चल रही है, पर फिलहाल कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग में कोई अन्य व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया है. वहीं चीन में कोरोनावायरस के कारण 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस डिजीज 2019 से बचने के लिए हाथ और रेस्पिरेटरी हाइजीन बनाए रखने, खांसी, छींक और सांस से जुड़ी दूसरी बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों के निकट संपर्क से बचने और जिन जगहों पर इसके मामले सामने आ रहे हैं, वहां की यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है.
वहीं बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने पर आपको चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए ताकि किसी गंभीर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)