advertisement
UAPA आरोपी और मौजूदा समय में असम की गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद शरजील इमाम कथित तौर पर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम इमाम को असम से दिल्ली वापस लाने पहुंची थी. शरजील इमाम और दिल्ली पुलिस की टीम का दिल्ली निकलने से पहले COVID-19 टेस्ट हुआ था, जिसमें इमाम पॉजिटिव पाए गए और टीम के सदस्य नेगेटिव.
शरजील इमाम का दिल्ली ट्रांसफर अब स्थगित कर दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट का कहना है कि जब तक वो बीमारी से ठीक नहीं हो जाते और नेगेटिव टेस्ट नहीं आता, तब तक ट्रांसफर पोस्टपोन रहेगा.
शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल को UAPA लगाया था. इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. इमाम पर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से संबंधित भड़काऊ भाषण देकर 'जामिया में दंगे भड़काने' का आरोप था.
इमाम पर IPC के सेक्शन 124A (राजद्रोह) और 153(A) (धर्म, जाति, भाषा, समुदाय आदि के आधार पर वैमनस्य बढ़ाने) समेत कई धाराओं में केस दर्ज है.
CPIML पोलितब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने ट्वीट किया कि शरजील इमाम की 'जान खतरे में है क्योंकि मोदी सरकार महामारी को राजनीतिक अंडर ट्रायल कैदियों के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल करके जेल को मौत का कैंप बनाना चाहती है.'
कई और लोगों ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए महामारी में राजनैतिक कैदियों की रिहाई की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)