advertisement
ऐप आधारित कैब कंपनी 'उबर' के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित सिंघल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज वेबसाइट ‘रीकोड’ में छपी खबर के मुताबिक, सिंघल पर पिछली कंपनी गूगल में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने गूगल सर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था.
न्यूज वेबसाइट 'रीकोड' का दावा है कि पिछले हफ्ते सिंघल ने पिछली कंपनी में लगे आरोपों के बारे में उबर को बताया. इसके बाद ही उन्होंने उबर से भी इस्तीफा दे दिया.
उबर का कहना है कि उन्होंने अमित सिंघल के बैकग्राउंड की बारीकी से जांच की गई थी, लेकिन इस विवाद की जानकारी नहीं थी. सिंघल ने भी किसी तरह के विवाद से इनकार कर दिया था. हालांकि खबर है कि उबर सीईओ के कहने पर सिंघल ने इस्तीफा दिया है.
अमित सिंघल ने ' रीकोड' को ईमेल भेजकर अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है. यहीं नहीं, उन्होंने गूगल से भी किसी तरह का विवाद होने से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)