advertisement
भारत के कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को एक और झटका लगा है. माल्या को लंदन में स्थिति उसका लग्जरी घर छोड़ना पड़ेगा. UBS बैंक को विजय माल्या के घर को बेचने का अधिकार मिल गया है. माल्या इस घर में अपनी 95 साल की मां के साथ रहता है. माल्या का स्विस बैंक यूबीएस के साथ लंबे समय से कानूनी विवाद चल रहा है. पिछले दिनों कोर्ट ने इस घर को खाली कराने का आदेश दिया गया था.
विजय माल्या अपनी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण मामले में आरोपी हैं. उन्हें 2017 में अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया था.
विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को साल 2014 में देश का सबसे बड़ा नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित कर दिया गया, क्योंकि किंगफिशर 4 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहा था. इस कर्ज का ज्यादातर हिस्सा सरकारी कंपनियों से लिया गया था. इसके बाद तो माल्या और उनकी कंपनी के खिलाफ बैंकों की शिकायत का दौर शुरू हुआ, जो अब तक नहीं थमा. माल्या और उनकी कंपनी पर धोखाधड़ी, पैसे नहीं लौटाने के आरोप लगते रहे.
विजय माल्या के ऊपर फिलहाल 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)