advertisement
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग वीर सावरकर को नहीं मानते उनको सरेआम पीटा जाना चाहिए. ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घसीटते हुए कहा कि उन्होंने भी सावरकर का अपमान किया था.
दरअसल, हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी में रातों-रात सावरकर, शहीद भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं लगा दी गई थीं. एनएसयूआई ने इसका विरोध किया था.
इसके खिलाफ ही बुधवार 21 अगस्त की रात सावरकर की प्रतिमा पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने कालिख लगा दी थी.
सावरकर की मूर्ति पर कालिख लगाने के मामले में ही जब उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग सावरकर के संघर्ष के बारे में नहीं जानते.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रतिमाएं दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने लगाई थीं.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां तक आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही सावरकर की मूर्ति को हटाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)