advertisement
देशभर में अब स्कूलों के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को खोलने की तैयारी हो रही है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले कॉलेजों को खोलने का फैसला किया गया है, साथ ही बताया गया है कि इन्हें अलग-अलग फेज में खोला जाएगा. सबसे पहले मास्टर्स, रिसर्च और फाईनल एयर के अंडर ग्रेजुएट छात्रों की क्लास शुरू होंगीं, इसके बाद दूसरी क्लासेस के छात्रों के लिए कॉलेज खोले जाएंगे.
यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक एक तय संख्या में छात्रों को कॉलेज बुलाया जाएगा. किसी भी क्लास में अगर 100 छात्र हैं तो एक दिन में सिर्फ 50 ही छात्र आ सकते हैं. बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार की तरफ से जारी हुई गाइडलाइंस में बताया गया था कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला राज्य ले सकते हैं. इसके बाद अब कुछ राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं, वहीं कुछ राज्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने जा रहे हैं.
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए ये दिशा निर्देश-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)