advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब प्राइवेट कंपनियों के लिए आधार जरूरी नहीं रह गया है. प्राइवेट कंपनियां, डिजिटल मोबाइल वॉलेट, बैंक, टेलीकॉम ऑपरेटर, कोरियर एजेंसियां अब अनिवार्य तौर पर आधार नहीं मांग सकतीं.
जिन लोगों ने अब तक ऐसी कंपनियों में आधार रजिस्टर नहीं कराया है, उनके लिए तो सही है. लेकिन जो पहले ही आधार दे चुके हैं, वो इस तरीके से डी-लिंक करा सकते हैं.
डिजिटल वॉलेट कंपनियां जैसे पेटीएम और फोन-पे ने अभी तक आधार डी-लिंक करने का ऑप्शन नहीं दिया है. लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन कंपनियों की ओर से ऐसा ऑप्शन दिया जा सकता है.
आप ऑनलाइन, बैंक से आधार डि-लिंक नहीं कर सकते. आपको अपने बैंक की ब्रांच पर जाना ही होगा. ब्रांच पर जाकर आप आधार को डि-लिंक करने से संबंधित फॉर्म भर सकते हैं. अगले 48 घंटे में आधार डि-लिंक हो जाएगा.
मोबाइल कंपनियों ने फिलहाल, आधार को डि-लिंक करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है. अगले कुछ दिनों में वो ये सुविधा दे सकती हैं .
बाकी किसी संस्था से अगर यूजर अपने आधार बायोमीट्रिक की जानकारी डी-लिंक करना चाहता है तो उसके लिए संबंधित संस्था को एक एप्लीकेशन लिखना होगा. हालांकि, इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)