Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उज्ज्वला स्कीम: महिलाओं का सवाल-दोबारा कैसे भरेगा महंगा सिलेंडर?

उज्ज्वला स्कीम: महिलाओं का सवाल-दोबारा कैसे भरेगा महंगा सिलेंडर?

गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना बेहतर, लेकिन इन समस्याओं का कैसे होगा समाधान?

अभय कुमार सिंह & विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
बलिया की रहने वाली मीना देवी
i
बलिया की रहने वाली मीना देवी
(फोटो: विक्रांत दूबे)

advertisement

बलिया की मीना देवी को उज्ज्वला योजना में गैस मिली पर वो अभी भी खाना बनाने के लिए उपले और लड़कियों वाले चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं. मीना देवी से हमने जब ये सवाल पूछा तो उन्होंने जो कहा वो सरकार के भी होश उड़ाने के लिए काफी है, उज्ज्वला योजना लाने का जो मकसद है उसको ही फेल कर सकता है. मीना देवी कहती हैं

गैस नइखे... मिलअल बा तबके ही भरावल बा, 800-900 भराई लागता, त बताईं कि गरीब आदमी कहां से भराई?’

बलिया की मीना देवी की दिक्कत परेशानी इन दो लाइन से पता चल जाती है. इसका मतलब है, गैस नहीं है, मिला था तब ही भरा सके थे, 800-900 गैस फील कराने का लगता है, गरीब आदमी कैसे इतना पैसा ला पाएगा?

मीना देवी से मिलना इस पूरे मुद्दे को समझने के लिए आपकी आंखें खोल देता है. धुआं निगल कर चूल्हे पर खाना बनाना शौक तो नहीं ही हो सकता, पसंद भी नहीं. फिर क्या नाम देंगे? यकीनन--मजबूरी. लेकिन कौन सी मजबूरी?

ये मीना देवी के चूल्हे के बगल में मिट्टी से पुता हुआ उज्ज्वला स्कीम वाला सिलेंडर देखिए, जो अब कपड़े या दूसरे सामान रखने के काम आता है.

बलिया की रहने वाली मीना देवी(फोटो: विक्रांत दूबे)

ऐसी स्थिति क्यों बनी?

वो खुद ही बताती हैं कि पहली बार एलपीजी सिलेंडर बंटने के बाद उसे रिफिल कराने की कीमत ज्यादा है. उनका परिवार हैसियत नहीं है कि 800-850 की कीमत पर गैस भरा सके. इससे कम कीमत पर उपले और सूखी लकड़ियां मिल जाती हैं जिससे खाना बन जाता है.

बलिया की बड़ी अहमियत है. क्योंकि उत्तर प्रदेश के इसी शहर से मई 2016 में ढोल-नगाड़े, शोर-शराबे के बीच उज्ज्वला योजना का आगाज हुआ था. उज्ज्वला योजना यानी गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर कनेक्शन. जब इसी बलिया के गांव में, एक अंधेरे से सीलन भरे कमरे में एक महिला ये कहती है तो रुक कर, ठहर कर इस पूरी उज्ज्वला योजना के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है.
मीना देवी खुद ही बताती हैं कि पहली बार एलपीजी सिलेंडर बंटने के बाद उसे रिफिल कराने की कीमत ज्यादा है. (फोटो: विक्रांत दूबे)
सरकारी आंकड़े की बात करें तो इस स्कीम के तहत देश में अबतक 3.35 करोड़ से ज्यादा सिलेंडर बांट दिए गए हैं. इस बजट में सरकार ने अपने लक्ष्य को बढ़ाते हुए 8 करोड़ सिलेंडर बांटने का कर दिया है. यानी 2016 से 2019 के बीच 8 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर बांटने का लक्ष्य है. 
2016 से 2019 के बीच 8 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर बांटने का लक्ष्य है. (फोटो: उज्ज्वला योजना)

ये सारे सिलेंडर तो बंट जाएंगे लेकिन क्या उन गरीब परिवारों की हैसियत है कि वो इन गैस सिलेंडर को दोबारा भरा सके?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां है दिक्कत?

रंगराजन कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि गांव में हर रोज 32 रुपये से कम यानी महीने के 960 रुपये और शहरी इलाकों में हर रोज 47 रुपये यानी महीने के 1410 रुपये से कम खर्च करने वाले भारतीय को गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है. वहीं करीब 6.75 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ सवाल हैं जिनका जवाब जानना जरूरी है-

  • अगर इन 6.75 करोड़ परिवारों की हर महिला को गैस सिलेंडर मिल जाता है तो क्या वो या उनका परिवार दोबारा सिलेंडर भरवाने में सक्षम होगा?
  • ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 5 हजार हर महीने कमाने वाला परिवार व्यावहारिक तौर पर हर महीने 800 का सिलेंडर भरवाने में सक्षम होगा?
  • बिना आय सुधारे सिलेंडर बांटने से क्या परिवारों को धुएं से छुटकारा दिलाया जा सकता है
मुन्नी देवी के पति मजदूरी करते हैं(फोटो: विक्रांत दूबे)

इसका जवाब भी बलिया की रहने वाली मुन्नी देवी देती हैं, जिनके पति मजदूरी करते हैं. मुन्नी देवी कहती हैं सिर्फ मुफ्त में गैस सिलेंडर देने से काम कैसे चलेगा, पैसे होंगे तब ही तो गैस भरवा पाएंगे. मजदूरी करके राशन, पानी, दवाई लाना तो मुश्किल है तो गैस कहां से भरवाएंगे, इसलिए चूल्हे पर खाना बना रहे हैं.

सरकार की स्कीम में क्या कोई खामी है?

न्यूज वेबसाइट स्क्रॉल की जून, 2017 की रिपोर्ट में देश के कई इलाकों के गैस एजेंसी डीलर से बात की गई. इससे पता लगा कि उज्ज्वला स्कीम के तहत मिले गैस सिलेंडर रिफिल के लिए बमुश्किल ही आ पा रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, एलपीजी के कनेक्शन तो तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन रिफिलिंग की दर काफी कम है. मतलब साफ है कि बांटा गया सिलेंडर दोबारा गैस स्टेशन तक नहीं पहुंच रहा है. कारण है गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति.

800 रुपये के सिलेंडर से सस्ता उन्हें उपले और लकड़ियों का जुगाड़ लगता है, सब्सिडी के पेंच भी ऐसे-ऐसे हैं जो गांव में रहने वाले तमाम परिवारों की पहुंच और समझ के बाहर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Feb 2018,06:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT