UK: बड़ी जीत के साथ बोरिस जॉनसन की सत्ता में वापसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके जॉनसन को उनकी जीत की बधाई दी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बोरिस जॉनसन फिर से सत्ता में वापसी की ओर 
i
बोरिस जॉनसन फिर से सत्ता में वापसी की ओर 
(फोटो: AP)

advertisement

ब्रिटेन के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ बड़ी जीत मिली है. ऐसे में पीएम जॉनसन के लिए अपनी शर्तों पर ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग कराने की राह खुल गई है.

बता दें कि संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 650 सीटें हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 326 का है.  

अब तक 650 सीटों में से 649 सीटों के नजीते घोषित हो चुके हैं. इन सीटों में से अब तक जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली है, वहीं लेबर पार्टी को 203 सीटों पर जीत मिली है.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके जॉनसन को उनकी जीत की बधाई दी है.

उधर, जेरेमी कॉर्बिन ने लेबर पार्टी के नेता पद से अपने इस्तीफे को लेकर ऐलान किया है. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, कॉर्बिन ने कहा है कि वह अगले चुनाव से पहले लेबर पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे देंगे.

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इसके बाद बीबीसी-आईटीवी-स्काई ने एक एग्जिट पोल जारी किया था.

इस एग्जिट पोल में कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. एग्जिट पोल में 650 सीटों में से कंजर्वेटिव पार्टी को 368, लेबर पार्टी को 191, स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 55 और लिबरल डिमोक्रेट्स को 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

बता दें कि बीबीसी-आईटीवी-स्काई ने पिछले तीन चुनावों- 2010, 2015 और 2017 में साथ मिलकर एग्जिट पोल जारी किए हैं.

2010 और 2017 में दो मुख्य पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर लगाए गए उनके एग्टिल पोल के अनुमान काफी हद सटीक साबित हुए थे.

हालांकि 2015 में उनके एग्जिट पोल में किसी को भी बहुमत ना मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि उस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2019,10:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT