advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है. उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. लेकिन ब्रिटेन में बढ़ रहे नए कोरोना स्ट्रेन के मामलों को देखते हुए बोरिस जॉनसन ने फैसला किया है कि वो भारत नहीं आएंगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और यात्रा रद्द होने की जानकारी दी, साथ ही इसे लेकर खेद भी जताया.
इससे पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो सकता है. क्योंकि ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जॉनसन ने दौरा रद्द करने को लेकर कहा है कि फिलहाल उन्हें देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर नजर रखने की ज्यादा जरूरत है.
ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा रद्द होने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये पहले से ही लगभग तय था. उन्होंने लिखा,
बोरिस जॉनसन ने इससे पहले भारत की तरफ से दिए गए न्योते को स्वीकार किया था और कहा था कि वो गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आएंगे. लेकिन पिछले कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन में कोरोना के म्यूटेशन पाए गए. जिसकी वजह से तमाम देशों ने यहां की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया. लगातार केस बढ़ने के बाद ब्रिटेन में फरवरी तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके दौरान लोगों को घरों पर ही रहना होगा, सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होगी.
इसे लेकर जॉनसन ने कहा था कि कोरोनोवायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से फैल रहा है और इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी. इसीलिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)