advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 26 जनवरी को रिपब्लिक डे पर इस साल मुख्य अतिथि होंगे. ब्रिटिंश प्रधानमंत्री ने भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है, और इस साल इस खास मौके पर वो भारत आ रहे हैं.
यह सूचना ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने दी है. विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जॉनसन भारत आएंगे. बता दें कि जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आमंत्रित किया था.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक आजकल भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि हम भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)