advertisement
केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तर प्रदेश सरकार पर बुलंदशहर गैंगरेप मामले में इंसाफ नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बरसीं.
आगरा देहात से बीजेपी उम्मीदवार हेमलता दिवाकर के लिए चुनावी प्रचार के दौरान उमा ने कहा, ''बलात्कारियों को पीड़िताओं के सामने टॉर्चर किया जाना चाहिए और माफी मंगवानी चाहिए. मैंने मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री (2003-2004) रहते हुए एेसा किया था.''
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक,
उमा के मुताबिक, जब पुलिसवालों ने उनसे कहा कि ऐसे तो मानवाधिकारों का हनन हो जाएगा, तो उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का हनन मानवों का होता है और ये लोग तो 'दानव' हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)