advertisement
इसी साल फरवरी में दिल्ली में हुए दंगे के मामले में दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उमर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है.
रविवार को खालिद से लोधी रोड पुलिस स्टेशन में लगातार 11 घंटे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इससे पहले 2 सितंबर को भी उमर खालिद को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
उमर खालिद के पिता डॉक्टर कासिम रसूल ने कहा,
उमर खालिद की गिरफ्तारी पर देश के कई जाने माने लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है.
वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीटकर कहा,
राष्ट्रिय जनता दल के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रमुख छात्र नेताओं और विद्वान लोगों को रात में गिरफ्तार करना लोकतंत्र के स्वास्थ्य पर नवीनतम चिकित्सा बुलेटिन है. जय हिंद.'
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा,
फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा,
वहीं लेखक और पत्रकार मृणाल पांडे लिखती हैं, "वे न तो कभी घोड़े की बलि देंगे, न ही बाघ या हाथी की, बल्कि विनम्र नर बकरी की. यह मानते हुए कि उनके देवता सबसे कमजोर लोगों की हत्या को मंजूरी देते हैं."
उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर सवाल उठ रहे हैं. कर्नाटक से कांग्रेस नेता ने ट्विटकर कहा, “कपिल मिश्रा ने अपने नफरत भरे भाषण में 'गाली मारो' का नारा लगाया, जिसका दिल्ली दंगों में एक बड़ी भूमिका थी. यूएपीए के तहर गिरफ्तारी भूल जाइए, कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई. उमर खालिद ने क्या किया है? बीजेपी सरकार उद्देश्यपूर्ण तरीके से उसे घेर रही है. क्या न्यायपालिका स्वतंत्रता को बरकरार रखेगी?”
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध में उमर खालिद देशभर में अलग-अलग जगह सभाएं कर रहे थे.
उमर खालिद साल 2016 में जेएनयू में हुई कथित देशविरोधी नारेबाजी के मामले में सुर्खियों में आए थे. उस केस में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)