advertisement
दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को दिल्ली कोर्ट ने एक हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने खालिद को 23 से 30 दिसंबर के लिए अंतरिम जमानत दी है. उन्हें 30 दिसंबर को सरेंडर करना होगा.
इससे पहले शनिवार यानी 3 दिसंबर को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र संघ नेता उमर खालिद को 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों में पथराव के एक मामले में आरोप मुक्त कर दिया था. एक अन्य छात्र नेता खालिद सैफी को भी मामले में बरी कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)