सहवाग भारत का नहीं, BCCI का चेहरा हैं: उमर खालिद

उमर खालिद के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र ही असल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

द क्विंट
भारत
Updated:
उमर खालिद ने सहवाग के ट्वीट की निंदा की (फोटो: द क्विंट)
i
उमर खालिद ने सहवाग के ट्वीट की निंदा की (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

रामजस कॉलेज के विवाद में जेएनयू स्टूडेंट उमर खालिद ने वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट की निंदा करते हुए कहा कि सहवाग भारत को नहीं बल्कि बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं. खालिद ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई के लिए खेलते हैं, वह भारत की तरफ से नहीं खेलते. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मंगलवार को हजारों छात्रों और अध्यापकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. असल में समानता, न्याय और आजादी के रूप में वहीं लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं."

इससे पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रामजस कॉलेज में चल रहे विवाद पर एक ट्वीट करके चुटकी ली थी. सहवाग ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर में लिखा था, 'दो ट्रिपल सेंचुरी मैंने नहीं बनाई, मेरे बल्ले ने बनाई'.

पढ़ें- वीरूजी, अपने शब्दों से गुरमेहर की विचारधारा को खामोश न करेंः थरूर

क्या है रामजस कॉलेज विवाद ?

रामजस कॉलेज में विवाद की शुरुआत 21 फरवरी को हुई, जब रामजस में जेएनयू के छात्र उमर खालिद और शेहला राशिद को सेमिनार में बुलाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

पढ़ें- क्या गुरमेहर हार गई और ‘वो’ जीत गए?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2017,09:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT