उमेश सिन्हा फिर से उपचुनाव आयुक्त नियुक्त

यह पहली बार नहीं है, जब सिन्हा को विस्तार मिला है, क्योंकि उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था.

आईएएनएस
भारत
Published:
उमेश सिन्हा फिर से उपचुनाव आयुक्त नियुक्त
i
उमेश सिन्हा फिर से उपचुनाव आयुक्त नियुक्त
(फोटो: IANS)

advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उपचुनाव आयुक्त के रूप में उमेश सिन्हा के पुनर्नियुक्ति की अवधि को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए 30.06.2021 से आगे यानी 30.06.2022 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सामान्य नियमों और शर्तों पर होगी.

पहले भी मिल चुका है विस्तार

यह पहली बार नहीं है, जब सिन्हा को विस्तार मिला है, क्योंकि उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था. उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) उमेश सिन्हा ने आयोग में महासचिव के रूप में भी काम किया है. उन्हें दिसंबर 2020 में छह महीने के लिए एक्सटेंशन दिया गया था, पहले उन्हें जनवरी 2020 में एक साल का एक्सटेंशन मिला था.वह चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को संशोधित करने के मुद्दे को देखने के लिए गठित एक समिति का भी हिस्सा थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT