Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पढ़े-लिखे नेता को वोट की बात करने वाले टीचर की गई नौकरी, Unacademy ने बताई वजह

पढ़े-लिखे नेता को वोट की बात करने वाले टीचर की गई नौकरी, Unacademy ने बताई वजह

Unacademy और कंपनी के फाउंडर के सोशल मीडिया पोस्ट में करण सांगवान को निकाले जाने के पीछे कई दलीलें दी गई हैं.

मोहम्मद साक़िब मज़ीद
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> Unacademy के टीचर करण सांगवान&nbsp;</p></div>
i

Unacademy के टीचर करण सांगवान 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy ने अपने टीचर करण सांगवान (Karan Sangwan) को नौकरी से निकाल दिया है. पिछले दिनों करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है. Unacademy और कंपनी के फाउंडर के सोशल मीडिया पोस्ट में टीचर को निकाले जाने के पीछे कई दलीलें दी गई हैं. कहा गया कि हमें करण सांगवान से अलग होने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वो कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन कर रहे थे.

करण सांगवान ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए अपने निलंबन की बात को सही बताया और कहा कि "क्या कर सकते हैं."

क्या है पूरा मामला, Unacademy ने ऐसा क्यों किया?

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अन-एकेडमी के टीचर करण सांगवान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो क्लास में पढ़ाते वक्त स्टूडेंट्स की जिंदगी में आने वाली आम समस्याओं पर बात करते हुए कहते हैं कि

एक चीज याद रखना...अगली बार जब अपना वोट दो, किसी पढ़े-लिखे इंसान को अपना वोट देना ताकि ये सब कुछ दोबारा जीवन में ना झेलना पड़े. ऐसे इंसान को चुनें, जो पढ़ा-लिखा हो, जो चीजों को समझ सके...सिर्फ ऐसे इंसान को ना चुनें, जिसको सिर्फ बदलना और नाम चेंज करना आता हो.
वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने करण सांगवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

Unacademy ने अपने फैसले पर क्या कहा?

करण सांगवान की बर्खास्तगी के बारे में Unacademy के को-फाउंडर रोमन सैनी (Roman Saini) ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि क्लास रूम वह जगह नहीं है, जहां पर अपने पर्सनल ओपिनियन शेयर किए जाएं.

"वह नियमों का उल्लंघन कर रहे थे"

रोमन सैनी ने अपनी पोस्ट में कहा कि हम एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं. हमने अपने सभी शिक्षकों के लिए एक सख्त कोड ऑफ कंडक्ट यानी आचार संहिता लागू की है, जिसका मकसद यह तय करना है कि हमारे शिक्षार्थियों को निष्पक्ष ज्ञान मिल सके.

उन्होंने आगे कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे लर्नर्स यानी शिक्षार्थी होते हैं. क्लास पर्सनल ओपिनियन और विचार साझा करने की जगह नहीं है क्योंकि इससे क्लास करने वाले गलत तरीके से प्रभावित हो सकते हैं. इस स्थिति में हमें करण सांगवान से अलग होने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रोमन सैनी के पोस्ट करने के कुछ देर बाद कंपनी के हैंडल से भी यही बातें पोस्ट की गईं.

वीडियो वायरल होने के बाद करण सांगवान ने क्या कहा?

Unacademy के पूर्व टीचर करण सांगवान ने वायरल हुए वीडियो और इस मामले पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल (YT@LegalPathshala) पर एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि

कुछ दिनों से मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसकी वजह से मैं विवादों में आ गया हूं. इसकी वजह से मेरे काफी तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स परिणाम झेल रहे हैं.

करण सांगवान कौन हैं?

  • Unacademy पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक करण सांगवान ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला से पढ़ाई की है.

  • उन्होंने लगभग एक साल तक हिसार के C.R. Law College में काम किया है.

  • करण सांगवान फरवरी 2020 से Unacademy में टीचर थे और प्लेटफॉर्म की प्रोफाइल पर उनके 14 हजार फॉलोवर्स हैं.

  • करण सांगवान लीगल पाठशाला नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

  • Criminal Laws में LLM करण सांगवान ने न्यायपालिका के एंट्रेंस एग्जाम्स से संबंधित कई कोर्सेज की क्लासेज ले चुके हैं.

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

विपक्षी नेताओं ने Unacademy और सरकार को घेरा

Unacademy के संस्थापकों को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसे रीढ़हीन और कमजोर लोगों को एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म चलाते हुए देखकर दुख होता है.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग दबाव में झुक जाते हैं और धमकाए जाते हैं, वे कभी भी उन नागरिकों का पोषण करने में मदद नहीं कर सकते हैं, जो इस दुनिया में सभी मुश्किलों के खिलाफ खड़े होते हैं.

"पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है?"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है? यदि कोई अनपढ़ है, व्यक्तिगत तौर पर मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन जनप्रतिनिधि अनपढ़ नहीं हो सकते. ये साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है. 21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण अनपढ़ जनप्रतिनिधि कभी नहीं कर सकते.

Unacademy के फैसले की तारीफ भी हो रही है.

Unacademy के इस फैसले की एक तरफ आलोचना हो रही है, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं.

विश्व हिंदू परिषद की सदस्य डॉ. प्राची साधवी ने अपनी पोस्ट में कंपनी के फैसले को सराहनीय बताते हुए कहा कि अन-एकेडमी को अनइंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है. Unacademy ने अच्छा काम किया है, राष्ट्रविरोधी शिक्षक को निकाल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT